वाराणसी
महानगर उद्योग व्यापार समिति संगठन का पारिवारिक होली मिलन समारोह संपन्न
वाराणसी। महानगर उद्योग व्यापार समिति संगठन का पारिवारिक होली मिलन समारोह आज पिपलानी कटरा स्थित एक लान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, रविंद्र जयसवाल,कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा व काशी जोन के एडीसीपी आर एस गौतम रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को चंदन लगाकर बनारसी दो पलिया टोपी पहना कर गुलाब की पंखुड़ियों से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया, तथा तुर्की में आए भूकंप में पीड़ित लोगों की मदद के लिए भारत सरकार द्वारा भेजे गए वाराणसी के एनडीआरएफ के जवानों का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में वृंदावन की बरसाने की होली का पारंपरिक आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण जी की रासलीला का नृत्य सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर के चौधरी, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, पंकज अग्रवाल, अनुज डीडवानिया, सोमनाथ विश्वकर्मा, रजनीश कनौजिया, अजय जायसवाल, बबलू, सुजीत गुप्ता, राजन जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, सुरेश तुलस्या,न नीरज पारीक, राहुल मेहता आदि लोग मौजूद रहे।