बड़ी खबरें
महाकुंभ में फिर भड़की आग, कई पंडाल जलकर खाक
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर-18 में संत हरिहरानंद के शिविर में भीषण आग लग गई, जिससे कई पंडाल जलकर खाक हो गए। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और 30-35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका धुआं किलोमीटरों दूर से नजर आ रहा था। भीड़ को हटाने के लिए चारों ओर बैरिकेडिंग की गई और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
20 दिनों में तीसरी बार महाकुंभ में आग, बढ़ रही चिंता
महाकुंभ में यह बीते 20 दिनों में तीसरी बार आग लगने की घटना है। इससे पहले, 30 जनवरी को सेक्टर-22 में और 19 जनवरी को सेक्टर-19 में आग लग चुकी है। 19 जनवरी की घटना में गीता प्रेस के कैंप में 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां एक छोटे गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग भड़की थी, जिसके बाद दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए थे।
महाकुंभ में फायर सेफ्टी के बावजूद बढ़ रही घटनाएं
महाकुंभ क्षेत्र को फायर-फ्री बनाने के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से अधिक ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट तैनात हैं। इसके अलावा, आग बुझाने के लिए एडवांस्ड आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (AWT) भी लगाए गए हैं, जो ऊंचे टेंटों में लगी आग पर भी काबू पाने में सक्षम हैं।
हालांकि, इन तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे प्रशासन और श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ गई है।