बड़ी खबरें
महाकुंभ भगदड़ त्रासदी: बलिया की मां-बेटी समेत चार की मौत
मऊ की महिला ने भी दम तोड़ा
प्रयागराज। महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान बलिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की चार लोगों की मौत हो गई जिनमें मां-बेटी भी शामिल हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया और परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। नगरा थाना के चचया गांव की रिंकी सिंह (35) और मीरा देवी (50) की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया। दोनों पड़ोसी थीं और एक साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं।
परिजनों ने घटना की पुष्टि की है।फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव की रीना देवी (36) और उनकी आठ वर्षीय बेटी रोशनी पटेल की भी भगदड़ में जान चली गई। रीना के पति दिनेश पटेल ने मोबाइल पर परिजनों को यह दुखद खबर दी और बताया कि शव लाने का कोई इंतजाम नहीं है।
इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। इस भगदड़ में मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र की प्रभावती राजभर की भी जान चली गई। वह 28 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए निजी वाहन से प्रयागराज गई थीं जहां मंगलवार को भगदड़ के दौरान उनकी मौत हो गई।