वाराणसी
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू, वंदे भारत का बदला मार्ग
वाराणसी। महाकुंभ के लिए चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर ठहरेंगी।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पुणे-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।
इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से 27 फरवरी तक, और मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 23 फरवरी तक संचालित होगी। सोगरिया-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी से 22 फरवरी तक चलाई जाएगी।
इसके अलावा पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। यह ट्रेन 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक वाराणसी कैंट-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलेगी और लखनऊ में दोपहर 2:30 बजे यात्रा समाप्त करेगी। गोमती नगर से भी यह ट्रेन इसी मार्ग से वाराणसी कैंट तक चलेगी।