वायरल
मसल्स मेनिया चैंपियनशिप में शुएब और सनी ने जीता स्वर्ण
संतकबीर नगर । दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित मसल्स मेनिया चैंपियनशिप में पूर्वांचल के खिलाड़ियों ने अपने मजबूत प्रदर्शन से क्षेत्र का परचम फहरा दिया। खलीलाबाद के शुएब और महाराजगंज के सनी गुप्ता ने अपनी-अपनी श्रेणी में शानदार जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
सूत्रों के मुताबिक टीम माज़ खान का हिस्सा रहे एथलीट शुएब ने इस प्रतियोगिता में दो वर्गों में स्वर्ण जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं सनी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम के मेडल सूट में एक और स्वर्ण जोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में टीम माज़ खान के खिलाड़ी बैंकॉक में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी देश का झंडा बुलंद कर चुके हैं। अब शुएब और सनी की इस उपलब्धि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पूर्वांचल से निकल रहे युवा बॉडीबिल्डर्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए शुएब ने कहा, “मैं एक साधारण परिवार से हूँ और शुरुआत में गोलू भाई के साथ जिम में ट्रेनिंग करता था। उन्होंने हर पड़ाव पर साथ दिया। माज़ सर से जुड़कर असली फिटनेस ट्रेनिंग की समझ मिली। सर न सिर्फ कोच हैं, बल्कि एक अभिभावक की तरह हमारे लिए हमेशा खड़े रहते हैं।”
महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक निवासी सनी ने बताया, “मैं गरीब परिवार से हूँ। कई कोचों से मदद मांगी, लेकिन फीस न होने की वजह से किसी ने साथ नहीं दिया। फिर माज़ सर मिले, और मेरी जिंदगी बदल गई। मिस्टर पूर्वांचल, मिस्टर गोरखपुर, मिस्टर महाराजगंज के बाद अब मसल्स मेनिया में गोल्ड जीता हूँ। यह सिर्फ माज़ सर की वजह से संभव हुआ है। यह तो बस शुरुआत है, अभी बहुत आगे जाना है।”
पूर्वांचल के इन दोनों युवा चैंपियंस ने अपने परिश्रम, अनुशासन और सही कोचिंग के दम पर यह उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अवसर और मार्गदर्शन मिले तो यहां की प्रतिभा हर मंच पर इतिहास रचने में सक्षम है।
