गाजीपुर
मरदह ब्लॉक में एफएलएन आधारित दूसरे बैच की ट्रेनिंग शुरू

गाजीपुर। जिले के मरदह ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) आधारित ट्रेनिंग का दूसरा बैच 50 अध्यापकों का प्रशिक्षण एआरपी कर्णसागर चतुर्वेदी, अखिलेश कुमार सिंह एवं पूर्व एआरपी इक़बाल अंसारी, प्रभास कुमार के नेतृत्व में 1 सितम्बर से शुरू हो गया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ट्रेनर कर्णसागर चतुर्वेदी ने (एफएलएन) ट्रेनिंग के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अध्यापकों को खेल पर आधारित प्रिंट-समृद्ध सामग्री, शिक्षा संदर्शिका का उपयोग करना, बच्चों को बुनियादी ज्ञान में दक्ष बनाने की नवीन विधियों को सिखाता है। यह प्रशिक्षण छात्रों में पढ़ने-लिखने तथा बुनियादी गणित की समझ विकसित करने पर केंद्रित होता है।
Continue Reading