Connect with us

राष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप – ‘BJP ने कहा- पार्टी में आ जाओ, CBI-ED के सारे केस बंद करा देंगे’

Published

on

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में सीबीआई जांच में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से उन्हें ऑफर मिला है। सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर दिया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा की ओर से उन्हें ‘आप’ छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उनसे ये भी कहा गया है कि अगर वे भाजपा में आते हैं तो सीबीआई-ईडी के केस बंद करा दिए जाएंगे।

मनीष सिसोदिया ने सोमवार की सुबह एक ट्वीट में लिखा, ”मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”

‘गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है’

इससे पहले मीडिया से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि ”मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौर पर गुजरात जा रहा हूं। जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ है और जिस प्रकार से पंजाब में काम हो रहे हैं, इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है।” सिसोदिया ने कहा कि पिछले 27 साल में भाजपा ने गुजरात के लिए जो नहीं किया वो केजरीवाल की सरकार करके दिखाएगी।

बता दें, शराब घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने एफआईआर की है। इसके बाद रविवार को खबरें आईं कि सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मॉडल का भांडा फूट चुका है। मोहल्ला क्लिनिक से मोहल्ला ठेका यह अरविंद केजरीवाल मॉडल है। मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं मिली, मोहल्ला ठेका से घर-घर शराब पहुंचाने का काम हुआ। उन्होंने आगे कहा कि देश में पहली बार हुआ कि जिसके पास शिक्षा विभाग है उसके पास शराब विभाग भी है। अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते थे। वे तीन महीने से जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने किताब तो स्वराज लिखी लेकिन यह शराब राज लेकर आए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page