Connect with us

गाजीपुर

मनरेगा मजदूरों को अधिकारों की दी गई जानकारी

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। मनरेगा मजदूर संघ की ओर से मंगलवार को दुल्लहपुर में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य ग्रामीण मजदूरों को उनके अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था। कार्यक्रम में हिमांशु मौर्य ने संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डाला, जबकि जिला महासचिव ने मनरेगा अधिनियम 2005 की प्रमुख धाराओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने लेबर डिमांड, बेरोजगारी भत्ता, कार्य की समयसीमा और मजदूरी भुगतान जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।

चंद्रभान राजभर की अध्यक्षता और ब्लॉक कोषाध्यक्ष पुरेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में कई गांवों के मजदूर शामिल हुए। मजदूरों ने बैठक के दौरान अपनी समस्याएं रखीं और उनके समाधान पर विचार किया गया। कार्यक्रम में जफरपुर से संदीप प्रजापति और चन्द्रकला, शंकरपुर से गुड्डू गोड, कोठिया से धर्मेन्द्र विश्वकर्मा तथा हरदाशपुर कला से रिंकू देवी और प्रियंका समेत अन्य ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa