वाराणसी
मधुमक्खी के हमले से मची अफरा-तफरी, कई घायल
वाराणसी। क्षेत्र के कोरौता बाजार में शनिवार की दोपहर में मधुमखियों ने हमला बोल दिया। जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। और अपनी अपनी दुकान छोडकर भाग गये। जो व्यक्ति मधुमखियों की चपेट में आ गया वह उनकी डंक से बुरी तरह से घायल हो गया।

कोरौता बाजार में शंकर जी के मंदिर के पास एक पुराना पीपल का पेड है। स्थानीय लोगों ने बताया की उस पेड पर मधुमक्खियों का बहुत विशाल छत्ता लगा है। शनिवार की दोपहर में किसी तरह से उस छत्ते से मधुमक्खियां उड गई और आने जाने वाले लोगों को काटने लगी तो लोग जान बचाने के लिए दुकानों के अंदर भगने लगे तो मधुमक्खियां दुकान के अंदर घुस जा रही थी और वहाँ बैठे लोगों को भी डंक मार रही थी। दो घंटे तक मधुमक्खियों का आतंक चलता रहा। कई लोग उनके हमले से बुरी तरह से घायलहो गये। जो अपना इलाज पास के हास्पिटल में कराए।
Continue Reading