वाराणसी
मतदाता सम्मेलन में विधायक ने युवाओं को किया मतदान के लिए जागरूक
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, महानगर पं दीनदयाल मण्डल द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक/ पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी रहें। उन्होंने युवाओं को मतदान के विषय में जागरूक किया एवं राम मंदिर के निर्माण होने पर अपना विचार भी व्यक्त किया।

इस सम्मेलन के संयोजक महानगर उपाध्यक्ष पंकज सिंह और संजय विश्वकर्मा और महानगर मंत्री रोहित सिंह रहे।मण्डल अध्यक्ष मिलन केशरी, गोपाल गुप्ता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के पार्षदगण इंद्रेश सिंह , राजीव सिंह डब्बू , सरवन गुप्ता , आशु श्रीवास्तव , अनन्नत राज गुप्ता , अमरेश गुप्ता , संजय केशरी , मण्डल अध्यक्ष पिछड़ मोर्चा मयंक चौरसिया आदि उपस्थित रहें।
Continue Reading
