वाराणसी
मतगणना 10 मार्च को पहाड़िया मंडी स्थित उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य भंडारण निगम के विभिन्न हाल में होगी
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना 10 मार्च को प्रातः 8.00 बजे से पहड़िया मण्डी स्थित उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य भण्डारण निगम के विभिन्न हालों में होगी। मतगणना स्थल तक पहुँचने के लिए निम्नवत व्यवस्था रहेगी ।
मा० प्रेक्षकगण, रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर, अन्य अधिकारीगण, गणना कर्मचारी, अन्य शासकीय अधिकारी/कर्मचारी (जिनकी ड्यूटी गणना में किसी भी प्रयोजन में लगी हुई है) तथा वह पत्रकारगण, जिनके पास सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी पास होगा, गाजीपुर रोड स्थित पहड़िया मण्डी के मुख्य द्वार से प्रवेश करके गणना परिसर तक पहुंचेगें।
प्रत्याशीगण, उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु दौलतपुर रोड स्थित आई0बी0 के कार्यालय भवन के बगल से आने वाले रोड से वेयर हाउस हाल तक पहुंचने की व्यवस्था की गयी है। इसी रास्ते से उम्मीदवार व उनके गणना अभिकर्ता वेयर हाउस हाल में प्रवेश करके गणना पण्डाल तक पहुंच सकेंगे।
उक्त सूचना सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों/प्रत्याशियों की जानकारी हेतु निर्गत की जा रही है।