अपराध
मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के कुशल नेतृत्व मेंथाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 – 167/10 धारा 380/411 भा0द0वि थाना मण्डुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धितवारंटी अभियुक्तसुरेन्द्र उर्फ चोखा उर्फ सुन्दर पुत्र सुद्धू निवासी नई बस्ती लहरतारा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी को दबिश देकर आज वारंटी के घर से गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading
