Connect with us

वाराणसी

मणिकर्णिका घाट विवाद: सीएम योगी आज करेंगे स्थलीय निरीक्षण, प्रशासन अलर्ट

Published

on

वाराणसी। काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब घाट पर अहिल्याबाई की प्रतिमा और मढ़ी को लेकर विरोध और बयानबाजी तेज हो गई है।

मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों के दौरान मढ़ी को नुकसान पहुंचने और मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। विवाद बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी सतर्क हो गया है और मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। शनिवार को घाट पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई, वहीं आसपास घूम रहे लोगों को भी हटाया जा रहा है।

शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा था कि यदि मूर्ति हटाकर कार्य किया जाता तो विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होती। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि धार्मिक परंपराओं से जुड़े स्थलों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पहले धर्माचार्यों और संत समाज से सलाह ली जानी चाहिए।

विवाद के बढ़ने के बाद शुक्रवार को काशी में मंत्री, मेयर, विधायक, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने संयुक्त रूप से स्थिति स्पष्ट की। प्रशासन का कहना है कि मढ़ी तोड़ने से जुड़ा वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है और किसी भी मूर्ति को क्षति नहीं पहुंचाई गई है। प्रशासन के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान ड्रिलिंग से उत्पन्न कंपन के कारण कुछ कलाकृतियों को नुकसान हुआ है, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर लिया गया है और निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुनः स्थापित किया जाएगा।

Advertisement

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मणिकर्णिका घाट पहुंचना अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मौके पर अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर पूरे प्रकरण पर स्पष्ट दिशा-निर्देश और कड़ा निर्णय ले सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार दोपहर 1:15 बजे तक मणिकर्णिका घाट और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एडीसीपी ‘टी सरवणन’ मौजूद रहे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की प्रगति, धार्मिक परंपराओं के संरक्षण और कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page