वाराणसी
मणिकर्णिका घाट निरीक्षण से पहले सपा नेता विष्णु शर्मा हाउस अरेस्ट
वाराणसी। मणिकर्णिका घाट हो रहे पुनर्निर्माण कार्य एवं शंकराचार्य अवमुक्तेश्वरानंद के अपमान को लेकर सपाईयो के घरों पर देर रात से ही पुलिस फोर्स तैनात कर नजर बंद कर दिया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मणिकर्णिका घाट पर हो रहे कार्य को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र जारी कर स्थानीय पदाधिकारी एवं सासंदो का प्रतिनिधिमंडल भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट के लिए कहा गया था।


पुलिस प्रशासन को भनक लगते ही देर रात लोहटिया निवासी सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा ” समेत कई सपा नेताओ के घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर हाउस अरेस्ट कर लिया गया । सपा नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के लोहटिया स्थित आवास पर रात्रि दस बजे ही भारी पुलिस बल एवं पीएसी बल तैनात कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वयं पूरी रात खड़े रहे।

नजर बंद किए गए नेताओ मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ,सपा नेता लालू यादव,संदीप मिश्रा,हरीश मिश्रा,दीपचंद गुप्ता,किशन दिक्षित,अमन यादव,शुभम सेठ गोलू रहे ।
