Connect with us

गाजीपुर

मजदूरी मांगने पर किशोर की चाकू घोंपकर हत्या, परिजनों में कोहराम

Published

on

गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परानपुर गांव में बकाया मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद में एक किशोर की चाकू घोंपकर  हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजन राजभर (16 वर्ष) पुत्र अशोक राजभर के रूप में हुई है, जिसने इलाज के दौरान बुधवार भोर में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात राजन अपने चचेरे भाई शिवा राजभर के साथ गांव के ही गोविन्द राजभर के घर अपनी बकाया मजदूरी मांगने गया था। इस दौरान आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गोविन्द राजभर ने दोनों किशोरों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों के पेट में गंभीर चोटें आईं और रक्त की धारा बहने लगी।

परिजनों द्वारा घायल किशोरों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल, गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, राजन की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Advertisement

राजन तीन भाइयों में मध्य का था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतक के चाचा संजय राजभर द्वारा गोविन्द राजभर एवं उसके पिता रामबरन राजभर के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने हल्का दरोगा को मौके पर भेजकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa