मऊ
मऊ में डम्फर की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय मार्ग पर फोरलेन के अंडरपास के पास एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें 55 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रभान की डम्फर की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना सुबह उस वक्त हुई जब डम्फर का चालक अंडरपास के नीचे अपने वाहन को पीछे कर रहा था।
अचानक पीछे से आ रहे चंद्रभान डम्फर के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डम्फर को भी अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। चंद्रभान घोसी नगर में मोची का काम करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं जिनके लिए यह खबर एक बड़ी त्रासदी बनी। उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।