वाराणसी
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार का लोकार्पण
 
																								
												
												
											वाराणसी। राष्ट्रीय एकता दिवस पर काशी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मलदहिया चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने निर्णय लिया था कि हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिवस देशवासियों को एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व की याद दिलाता है। इस वर्ष का थीम “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” है, जो सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के संकल्प को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो भूमिका निभाई, वह अद्वितीय और प्रेरणादायक है। 565 रियासतों को भारत संघ में सम्मिलित कर उन्होंने देश को अखंड रूप प्रदान किया। उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और दूरदृष्टि के कारण ही आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित है।

कार्यक्रम में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया। सभी ने “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाए।
इस मौके पर मंत्री ने पटेल चौराहा, मलदहिया पर विधायक निधि (वर्ष 2024–25) से 9 लाख 62 हजार रुपये की लागत से निर्मित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, टी. राम, दिलीप पटेल, प्रदीप अग्रहरि सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									