वाराणसी
मंडुवाडीह सब्जी मंडी के पास अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के तुलसीपुर सब्जी मंडी में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कूड़े के ढेर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने जब व्यक्ति को देखा तो उसकी सांसें थमी हुई थीं, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सुबह की शुरुआत में मंडी में पहुंच रहे व्यापारियों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शव की स्थिति देख लोगों ने तत्काल मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अब तक नहीं हुई पहचान, सोशल मीडिया से मदद की अपील
मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। उसने नीली शर्ट, काली पैंट और पीला गमछा पहन रखा था। पुलिस को मौके से कोई पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं। ऐसे में मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर जनता से सहयोग मांगा है।
नशे के कारण मौत की आशंका
स्थानीय सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, उक्त व्यक्ति को शनिवार रात क्षेत्र में नशे की हालत में घूमते हुए देखा गया था। शव पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं मिला है, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी मृत्यु अत्यधिक नशा करने से हुई हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
