वाराणसी
मंडी निरीक्षक घूस लेते गिरफ्तार

वाराणसी। पहड़िया मंडी समिति में रिश्वत मांगने वाले मंडी निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मंडी निरीक्षक ने व्यापारी से लाइसेंस जारी करने के बदले 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। व्यापारी को उसने पैसे लेकर कार्यालय बुलाया था। व्यापारी की शिकायत पर पहले से मंडी परिसर में तैनात एंटी करप्शन टीम ने जैसे ही रुपये दिए जाने की पुष्टि की, मंडी निरीक्षक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसे तत्काल हिरासत में लेकर लालपुर थाने लाया गया। यहां हाथ धुलवाने पर नोटों में लगा रंग पानी में घुल गया और पानी गुलाबी हो गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र के कोठान चांदमारी निवासी अजीत ओझा ने मंडी निरीक्षक के खिलाफ 15 जुलाई को शिकायत दी थी। अजीत ओझा ने रुद्र ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से मंडी लाइसेंस बनवाने के लिए 24 जून को ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसका शुल्क 250 रुपये है, लेकिन मंडी निरीक्षक ने 22 हजार रुपये की अतिरिक्त अवैध मांग की। व्यापारी ने इनकार किया तो आरोपी ने 20 से 25 बार फोन कर दबाव बनाया। शिकायत की गंभीरता देखते हुए 21 जुलाई को एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को मंडी परिसर के गेट नंबर-2 पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान मंडी निरीक्षक ने भ्रष्टाचार में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जाएगी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।