मिर्ज़ापुर
मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा
मंडल को 51 मदों में मिला A+ श्रेणी
मीरजापुर। विन्ध्याचल मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों और कानून व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी.एन. सिंह, भदोही विशाल सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के तहत 51 मदों में मंडल को A+ श्रेणी प्राप्त हुई। इनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, एंबुलेंस सेवाएं, दुग्ध समितियां, पशुपालन योजनाएं, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।

मंडलायुक्त ने उन अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी जिनके विभागों को B या C श्रेणी मिली है, यह निर्देश देते हुए कि अगले महीने तक सुधार कर कम से कम A श्रेणी प्राप्त करें। IGRS शिकायत प्रणाली की समीक्षा के दौरान असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण से पहले शिकायतकर्ता से संपर्क करें और मौके पर जाकर समाधान करें।
बैठक में पीएम सूर्यघर योजना पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें अब तक मीरजापुर में 4,900 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाया जाए।

जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की समीक्षा में भी सुधार के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरजापुर की अनुपस्थिति पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। वहीं, कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षकों को त्योहारी सीजन में सतर्क रहने और अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगली बैठकों में अपने विभागों की पूरी जानकारी और प्रगति रिपोर्ट के साथ शामिल हों। मंडलायुक्त ने चेतावनी दी कि लापरवाही या असंतोषजनक प्रदर्शन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
