गाजीपुर
मंगारी में विद्युत विभाग ने लगाया बिजली बिल समाधान शिविर
भीमापार (गाजीपुर)। विद्युत उपकेंद्र भीमापार के अंतर्गत मंगारी गांव की चट्टी स्थित मनोज सिंह के कटरे पर विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बिजली बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य लंबे समय से बकाया बिजली बिलों के निस्तारण के साथ उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ देना था।
शिविर में कुल 20 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया, जिनके द्वारा लगभग 1 लाख 56 हजार रुपये का बकाया बिजली बिल जमा किया गया। योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मूलधन एवं ब्याज दोनों में विशेष छूट प्रदान की गई, जिससे बकायेदारों को बड़ी राहत मिली।
यह शिविर उन उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, जिन पर लंबे समय से बिजली बिल का बकाया चला आ रहा था। बड़ी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने शिविर में पहुंचकर अपने बिजली बिलों की समस्याओं का समाधान कराया।
इस अवसर पर अवर अभियंता इन्दल राम ने बताया कि शिविर के माध्यम से 20 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया तथा लगभग 1 लाख 56 हजार रुपये की बकाया राशि जमा कराई गई। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे ओटीएस योजना का लाभ उठाकर समय पर अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान करें।
शिविर में अवर अभियंता इन्दल राम सहित विद्युत कर्मी अनिकेत, भोला यादव, चमचम, गोविन्द, राजेन्द्र, मनीष, सोनू, संदीप, नौसाद और अभय आदि उपस्थित रहे।
