सियासत
भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर : सुरेंद्र सिंह पटेल
मिर्जामुराद (वाराणसी)। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को खजुरी में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सफलता का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित करती है और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन की मजबूत भूमिका को दर्शाती है।
सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी बहुमत हासिल करेगी और अखिलेश यादव लखनऊ की सत्ता संभालेंगे। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी हिटलरशाही पर उतर आई है।
श्याम देव राय चौधरी को दी श्रद्धांजलि –
बैठक के दौरान शहर दक्षिणी से सात बार विधायक रहे स्वर्गीय श्याम देव राय चौधरी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, स्व. श्याम देव राय चौधरी के पुत्र स्वरूप राय चौधरी, और सपा नेता किशन दीक्षित समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बैठक में आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को ले जाने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता सेवापुरी सपा अध्यक्ष पखंडी राम बिंद ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजेश यादव, मुस्तकीम अंसारी, सुजीत यादव, रंजीत पटेल, जनार्दन पटेल, सुदामा यादव, रेवती रमन पटेल, आदेश पटेल, मुबारक अंसारी, अनिल यादव, लल्लन पटेल, आदित्य यादव, प्रमोद यादव और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।