गाजीपुर
भेड़ पालन योजना से खुलेगा ग्रामीण रोजगार का नया रास्ता
गाजीपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजीपुर ने जानकारी दी है कि भेड़ पालन को प्रोत्साहित कर ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा राज्य योजना (रा.यो.) के अंतर्गत भेड़ पालन योजना संचालित की जा रही है।
इस योजना के तहत अनुदान संख्या-15 में 20 मादा भेड़ और 1 मेढ़ा की 5 इकाइयाँ (यूनिट) स्थापित की जानी हैं। प्रति इकाई कुल लागत 1,70,000 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें से राज्यांश 90% (1,53,000 रुपये) तथा लाभार्थी अंश 10% (17,000) रहेगा।
पात्रता मानक के अनुसार, लाभार्थी जनपद का स्थायी निवासी हो, जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो। वह लघु, सीमांत या भूमिहीन कृषक होना चाहिए तथा भेड़ों के पालन हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना आवश्यक है।
योजना में परंपरागत भेड़ पालकों और भेड़ पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अंबिका नगर (टोंक, राजस्थान) या केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, फरह (मथुरा, उ.प्र.) से प्राप्त किया गया होना चाहिए।
इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपने निकटवर्ती पशु चिकित्सालय या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, गाजीपुर से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
