Connect with us

वाराणसी

भू माफिया ने किया मकान पर कब्जा, गृह स्वामी को परिवार समेत जान से मारने की दी धमकी

Published

on

वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत अमरपुर, बटलोहिया मोहल्ले के रहने वाले महफूज हुसैन ने भू माफियाओं से परेशान होकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि, वह रोजगार करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जैतपुरा थाने में भू माफिया के खिलाफ दिए गए तहरीर में महफूज हसन ने बताया कि, उन्होंने 10 जनवरी 2024 को अब्दुल जब्बार से एक मकान की रजिस्ट्री कराया था। 12 जनवरी को मैंने जमाल अहमद नाम के एक व्यक्ति को 2000 महीने पर किराएदार रखा था।

5 मार्च को रात 11:45 बजे जमाल अहमद ने अपने साथ शहनाज हाशमी, सज्जाद अली हाशमी, अफसर अहमद उर्फ मिस्टर, भोलू, अमिक अहमद उर्फ सैयद और ईशान के साथ मेरे मकान में से सभी सामानों को हटाकर कब्जा कर‌ लिया। सभी आरोपी अपने आप को मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य बताकर धमकाते रहते हैं। सबूत के तौर पर उन्होंने फोटो भी दिखाया।

घटना के अगले दिन जब मैं उनके पास गया तो जमाल अहमद ने रिवाल्वर दिखाकर मुझे धमकाते हुए कहा कि, दोबारा मकान के पास मत आना नहीं तो तुम्हारी जान चली जाएगी। यहां तक की जमाल ने मेरे बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी।

इस संबंध में, मैं जैतपुरा थाने से लेकर कमिश्नर मोहित अग्रवाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा हूं। लेकिन अभी तक मुझे न्याय नहीं मिला है। ना तो मेरी सुनवाई हो रही है और ना हीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यहां तक की जैतपुरा थाने की पुलिस आरोपियों के ही पक्ष में बोल रही है। उल्टा जैतपुरा पुलिस ने मेरे ऊपर धारा 107/16 लगा दिया है। मुख्य आरोपी जमाल अपने आप को सपा अल्पसंख्यक विंग का जिला अध्यक्ष बताता है। अब तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही उम्मीद है कि वह ऐसे भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और मुझे न्याय दिलाएंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa