गोरखपुर
भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या; भाई घायल
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में पट्टीदारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद ने रविवार की सुबह हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान चचेरे भाइयों ने घर में घुसकर 35 वर्षीय पंकज निषाद और उसके भाई रामनाथ पर हमला किया तथा एकनाली बंदूक से फायरिंग कर दी। पंकज पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था।
फायरिंग में पंकज निषाद के पेट में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसका छोटा भाई रामनाथ उर्फ रामू भी हमले में घायल हो गया। घटना के बाद परिजन दोनों को तत्काल सीएचसी ब्रह्मपुर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पंकज को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामनाथ का इलाज जारी है।

बताया गया कि गांव के पंकज निषाद का अपने पट्टीदारी के चाचा रामजतन निषाद से भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसे सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका। करीब एक माह पहले रामजतन निषाद मुंबई से गांव लौटे थे, जिसके बाद विवाद फिर से उभर आया। मारपीट में रामजतन निषाद भी घायल हो गए हैं।
रविवार की सुबह करीब आठ बजे भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान रामजतन निषाद के बेटे सूरज निषाद और अंकुर निषाद ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही झंगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गांव में दहशत और तनाव को देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद दुबौली गांव में सन्नाटा पसरा है। एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
