पूर्वांचल
भूमि विवाद में महिला घायल, शिकायत लेकर पहुंची कोतवाली
थाना प्रभारी पर भगा देने का आरोप
केराकत (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मुन्नी देवी को शनिवार शाम बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल महिला कराहती हुई अपनी पुत्री के साथ कोतवाली शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उसे डांट-फटकार कर भगा दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार को पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद न तो उसकी बात सुनी गई और न ही उसका मेडिकल मुआयना कराया गया। मजबूर होकर महिला को रविवार सुबह फिर से कोतवाली जाना पड़ा, लेकिन वहां से भी निराश होकर उसे स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) जाकर अपना उपचार कराना पड़ा।
परेशान महिला ने रविवार को सीओ अजीत रजक से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने महिला के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उसे कोतवाली से भगाया नहीं गया है। महिला का उपचार और मेडिकल मुआयना कराया गया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
