Connect with us

वायरल

भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा अफगानिस्तान, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस हुये झटके

Published

on

नई दिल्ली। बुधवार तड़के अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में आये भूकंप के तेज झटकों से उत्तर भारत में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई, जो सुबह लगभग 4:44 बजे भारतीय समयानुसार आया। झटकों का केंद्र अफगानिस्तान के बघलान शहर से 164 किलोमीटर पूर्व में स्थित था, जबकि इसकी गहराई करीब 121 किलोमीटर दर्ज की गई।

भूकंप के झटके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। लोगों का कहना है कि तड़के जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक धरती कांप उठी, जिससे घबराकर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भी भूकंप की पुष्टि करते हुए इसकी तीव्रता और केंद्र की जानकारी साझा की है। अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र हिंदूकुश में आने वाले भूकंप अक्सर उत्तर भारत तक असर दिखाते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र सक्रिय भूकंपीय पट्टी में आता है।

भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली और उत्तर भारत का अधिकांश क्षेत्र हिमालयी क्षेत्र के समीप होने के कारण भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। भारतीय भूकंपीय जोन मैप के अनुसार, दिल्ली और आसपास के राज्य Zone IV और कुछ हिस्से Zone V में आते हैं, जहां भूकंप की आशंका अपेक्षाकृत अधिक रहती है।

Advertisement

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और आपात स्थिति में सुरक्षित स्थान की ओर जाने की योजना पहले से तैयार रखें।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa