वाराणसी
भीषण गर्मी के इस मौसम में संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा दर्शनार्थियों को जल एवं प्रसाद वितरण किया गया

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| भीषण गर्मी में लोगों के सेवा एवं सहयोग के लिये अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार की प्रातः चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ के सामने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया. जहां श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में बुँदिया, खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया.
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि भीषण गर्मी के इस समय में लोगों को पानी की कमी के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में लोगों के सहयोग के लिए खासकर मंदिरों के इस शहर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा और सहयोग के लिए संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा सहयोगियों की सहायता से प्रत्येक शनिवार को प्रसाद स्वरूप बुँदिया, खिचड़ी व जल वितरण की व्यवस्था की गई है. हमारा प्रयास है कि इस शिविर का विस्तार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें.
इस अवसर पर आशीष केशरी, राजेश अग्रवाल (उदय चन्द श्रीचन्द), अनिल कुमार जैन, राजेश अग्रवाल (सोरा कुआ), विष्णु जैन, हरीश कुमार अग्रवाल, लव जी अग्रवाल, रवि मोहन अग्रवाल, शिवम अग्रवाल “गणेश”, अमित श्रीवास्तव, मनीष, भईयालाल, रामू आदि का विशेष सहयोग रहा.