पूर्वांचल
भीषण गर्मी में बच्चे पढ़ने को मजबूर, प्रशासन बेखबर

केराकत (जौनपुर)। क्षेत्र के पूरनपुर गांव के पिथापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगभग तीन महीने से बिजली का खंभा टूट कर गिरने से विद्यालय में पठन पाठन कर रहे बच्चो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान रामसमुझ यादव ने बताया कि विगत तीन माह से खंभा टूटा हुआ है जिसके चलते विद्यालय में विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है। बच्चे बगैर पंखे के भीषण गर्मी में पठन पाठन करने को मजबूर है जिसकी शिकायत जौनपुर एक्सईएन, एसडीओ केराकत व जेई से की गई परंतु अब तक वियालय से टूटा खंभा हटाकर नया खंभा नहीं लगवाया गया।
अब देखना दिलचस्प हो कि जिम्मेदार कब और कैसे विद्यालय में भीषण गर्मी में पठन पाठन कर रहे बच्चो को गर्मी से निजात दिलाने काम करते हैं ।
Continue Reading