गाजीपुर
भितरी पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
होली-रमजान पर शांति और सौहार्द की अपील
गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत भितरी पुलिस चौकी में होली और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव ने की, जिसमें सैदपुर कोतवाली के थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया और त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचे।
इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर त्योहारों को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।