वायरल
भिट्ठा गांव में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ तीन दिसंबर से
संतकबीरनगर। महुली विकास क्षेत्र के प्रतिष्ठित भिट्ठा गांव में 03 दिसंबर से शुरू होने वाली 9 दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी के पैतृक गांव में संपन्न होगा, जो अपनी धार्मिक आस्था और सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है।
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा अपने पिता स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पुण्य स्मृति में यह वार्षिक आयोजन लगातार कराया जाता रहा है। इस वर्ष भी इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए कथा का आयोजन भव्य स्वरूप में किया जा रहा है।
कथा प्रवचन के लिए मथुरा-वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री त्रिभुवन दास जी महाराज भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम में जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति संभावित है।
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का लाभ लेने की अपील की है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी यहां 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसे स्थानीय निवासियों तथा भक्तों ने भरपूर सराहना दी थी।
