खेल
भारत T20 का दूसरी बार विश्वविजेता बना, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से दी मात
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
विराट कोहली बनें प्लेयर ऑफ़ द मैच
बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 169 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने यह मैच सात रन से जीतकर t20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। विराट कोहली ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा ने निराश किया। वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 47 रन और शिवम दुबे ने 27 रन बनाकर टीम को बढ़त दिलाई।
टीम के अन्य खिलाड़ियों में ऋषभ पंत 0, सूर्यकुमार यादव 3, हार्दिक पंड्या 5 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिख नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिया। जबकि, मार्को यानसेन और कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।
तो वहीं, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों में हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 52 रन और क्विंटन डी कॉक ने 39 रन बनाया। इसके अलावा रेजा हेन्ड्रिक्स और एडन मार्क्रम दोनों खिलाड़ी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। मार्को जानसेन और केशव महाराज सिर्फ 2 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए।