वाराणसी
भारत विकास परिसद वाराणसी का 38वाँ दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न
वाराणसी। भारत विकास परिसद वाराणसी का 38वाँ दायित्व ग्रहण समारोह रुद्राक्ष में सम्पन्न हुआ। राजेश केसरी अध्यक्ष, मृदु मेहरोत्रा सचिव,राजेश जायसवाल कोसाध्यक्ष,व शालिनी जायसवाल ने महिला संयोजिका का पदभार ग्रहण किया।अनिल जायसवाल को भी इस परिवार में सम्मिलित किया गया और शपथ दिलाई गई।विशिष्ट अतिथि क्षेत्र संयोजक (जी बी)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रमोहन ने शपथ दिलाई।मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो.रोशे नवांग कुलपति केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान थे।
Continue Reading