Uncategorized
भारत विकास परिषद वाराणसी शाखा ने पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

वाराणसी। पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद वाराणसी शाखा ने दास नगर कॉलोनी में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान नीम सहित करीब दो दर्जन पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मानंद पेशवानी ने कहा कि पेड़-पौधों का जीवन में विशेष महत्व है और वृक्षारोपण से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। वर्तमान समय में हरियाली की कमी के कारण तरह-तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं।
ऐसे में जरूरी है कि हर व्यक्ति पेड़ लगाए और उनका संरक्षण करे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर कोई अपने घर में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाए।
इस कार्यक्रम में गिरीश गुप्ता, अनिल जायसवाल, अम्बरीष निगम, अनीता सिंह, रीता जायसवाल, संजय, माया, अनिल, प्रियंका और रेखा गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।