वाराणसी
भारत-मॉरीशस पीएम के आगमन पर सीएम योगी करेंगे तैयारियों की समीक्षा
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के वाराणसी आगमन के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी होटल ताज गैंगेज के दरबार हॉल में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करना है।
जिला प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्थाएं शुरू
दोनों देशों के नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी होटल ताज का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर चुके हैं। बैठक से पहले 23 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
होटल ताज में प्रवास और दर्शन कार्यक्रम
मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। दो दिवसीय काशी यात्रा के दौरान वे होटल ताज में प्रवास करेंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन, गंगा विहार और सारनाथ भ्रमण का भी आयोजन प्रस्तावित है।
ODOP प्रोडक्ट और स्थानीय व्यापार का अवलोकन
वाराणसी के ODOP (One District One Product) उत्पादों को भी मॉरीशस के पीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विशेष चर्चा होगी।
विशेष सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम
एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। बैठक में आने वाले प्रतिनिधिमंडल के खानपान, वाहन पार्किंग और प्रवास के लिए होटल बुकिंग का प्रबंध भी किया गया है।
