Connect with us

वाराणसी

भारत-मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर तैयारियां तेज

Published

on

वाराणसी। 11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम काशी आएंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक स्वागत की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर स्कूली बच्चे भारत और मॉरीशस के ध्वज लहराकर उनका अभिनंदन करेंगे।

रामगुलाम नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे, जहां उनका स्वागत पूर्वांचल की लोकनृत्य परंपराओं झूला, मयूर और धोबिया नृत्य से होगा। साथ ही कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा जैसे लोकगीत भी प्रस्तुत किए जाएंगे। संस्कृति और पर्यटन विभाग ने कलाकारों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवीनचंद्र रामगुलाम पहली बार द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। इसके बाद वे श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे और शहर के प्रमुख सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन होगा। वहीं, होटल परिसर में वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

काशी के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं, ताकि भारत और मॉरीशस के रिश्तों को और मजबूत किया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page