अपराध
भारत-पाक सीमा पर करोड़ों की हेरोइन जब्त, ड्रोन से तस्करी नाकाम

अनूपगढ़। भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर ड्रग तस्करी की साजिश को नाकाम कर बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार सुबह राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में BSF को तारबंदी के पास एक संदिग्ध पीला पैकेट और ड्रोन मिला, जिसमें करीब डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, यह ड्रग्स पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराई गई थी। BSF की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। बरामदगी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अनूपगढ़ थाना प्रभारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे BSF ने सीमा के 14के क्षेत्र में कैलाश पोस्ट के निकट यह बरामदगी की। इसके बाद BSF व पुलिस की संयुक्त टीमों ने सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि, भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। BSF की सजगता के चलते कई बार ऐसी साजिशों को विफल किया जा चुका है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं, जिनसे निपटने के लिए निगरानी और तकनीकी सुदृढ़ीकरण लगातार बढ़ाया जा रहा है।