Connect with us

वायरल

भारत-पाक सीमा के पास हथियार और ग्रेनेड बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Published

on

नई दिल्ली | भारत-पाकिस्तान सीमा से एक बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया है। रविवार सुबह पंजाब के चक बाला गांव के पास ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध वस्तुएं देखे जाने की सूचना पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस ऑपरेशन के दौरान खेतों से 972 ग्राम आरडीएक्स, एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, आठ बैटरियां, एक ब्लैक बॉक्स, 30 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल और चार मैगजीन बरामद की गईं।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश का हिस्सा हो सकती थी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस की सतर्कता के चलते इस साजिश को वक्त रहते विफल कर दिया गया।

इस मामले में अमृतसर के अजनाला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पूरे सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह विस्फोटक सामग्री किन तत्वों द्वारा और किस मकसद से भेजी गई थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa