खेल
भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराया, 3-1 से सीरीज किया अपने नाम
जोहानिसबर्ग। वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतक जड़ा। सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं, तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 120 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई। टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 1 रन पर गंवा दिए। 10 रन के स्कोर तक उनका टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था। ट्रिस्टन स्टब्स (46 रन) और डेविड मिलर (36 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी सटीक गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई।
इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा की दमदार पारियां और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच की खास बातें रहीं।