खेल
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार

नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल अब नहीं होगा। 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले को भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद रद्द कर दिया गया है। ये दूसरा मौका है जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया है। इससे पहले 20 जुलाई को भी भारतीय टीम ने लीग मैच में खेलने से इनकार कर दिया था।
WCL एक निजी क्रिकेट लीग है जिसमें दुनिया भर के रिटायर्ड क्रिकेटर अपने-अपने देश की टीमों के साथ हिस्सा लेते हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
मामले को और बड़ा झटका तब लगा जब लीग की स्पॉन्सर कंपनी ईजमाई ट्रिप ने सेमीफाइनल से हटने का ऐलान कर दिया। कंपनी के को-फाउंडर ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। देश पहले, व्यापार बाद में। हम ऐसे किसी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश से संबंधों को सामान्य करे।”
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मामला और गरमा गया। आयोजकों ने भारतीय फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि लीग खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है, लेकिन राष्ट्रीय भावना सर्वोपरि है।
भारतीय टीम का स्क्वॉड इस प्रकार था कप्तान युवराज सिंह की अगुआई में टीम में शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, यूसुफ और इरफान पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला समेत कई नामचीन पूर्व क्रिकेटर शामिल थे।
अब WCL के आयोजकों को टूर्नामेंट की वैधता और भविष्य पर पुनर्विचार करना होगा, खासकर जब भारत जैसी बड़ी क्रिकेट ताकत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बार-बार मना कर रही है।