खेल
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शुभमन और यशस्वी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

3-1 से की सीरीज अपने नाम, यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने टी-20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 और शुभमन गिल ने 39 गेंद पर 58 रन बनाएं। दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों के बीच नाबाद 156 रन की साझेदरी हुई।
इससे पहले, जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा तदिवनाशे मरुमानी 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के ओपनर्स तदिवनाशे मरुमानी (32) और वेसले मधवरे (25) के बीच 63 रन की साझेदारी हुई।
भारत की ओर से खलील अहमद ने दो विकेट झटके। वाशिंगटन सुंदर अभिषेक शर्मा तुषार देशपांडे और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट हासिल किया। जबकि जोनाथन कैंपबेल को रवि बिश्नोई ने अपनी ही बॉल पर डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया।