Connect with us

खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

Published

on

नवी मुंबई। डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम की नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने दबाव भरे मुकाबले में 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनके साथ अमनजोत कौर ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर अहम सहयोग दिया। भारत ने 339 रनों के लक्ष्य को 48.3 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी और अंत में जेमिमा की पारी ने मैच का रुख पलट दिया।

Advertisement

जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो उठीं, जबकि जेमिमा की आंखों से भी खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह जीत न केवल भारत की सबसे बड़ी वनडे चेज रही, बल्कि महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में भी अब तक का सर्वाधिक सफल रन चेज बन गया।

पहले सेमीफाइनल में 29 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब 2 नवंबर को नवी मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले वर्ष पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद अब महिला विश्व कप में भी यही मुकाबला दोहराया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page