खेल
भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में मारी एंट्री, साउथ अफ्रीका से भिड़ंत को तैयार
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
भारत ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गयाना में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड 103 रनों पर ऑल-आउट हो गई।
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47, हार्दिक पांड्या ने 23 रनों की पारी खेली। विराट कोहली एक बार फिर कोई खास धमाल नहीं मचा पाए। उन्हें टॉप्ली ने तीसरे ओवर में 9 रन पर ही बोल्ड किया।
विकेटकीपर ऋषभ पंत (4) ने भी सस्ते में अपना विकेट गंवाया। रोहित और सूर्या ने लौटकर बखूबी पारी को बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी की। रोहित और सूर्या की साझेदारी 13वें ओवर में टूटी। रशीद ने रोहित को बोल्ड किया। शिवम दुबे (0) अक्षर पटेल (10) ही बना सकें। रविंद्र जडेजा 17 और अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।
बता दें कि सेमीफाइनल शुरू होने से पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। गीली आउटफील्ड के कारण टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो सका। हालांकि, ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई। आठ ओवर में जब भारत का स्कोर 65/2 था तो तेज बारिश शुरु हो गई। एक घंटे से अधिक समय तक खेल रोकना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सधा हुआ आगाज किया। कप्तान जोस बटलर (15 गेंदों में 23, चार चौके) ने थोड़े तूफानी तेवर दिखाए लेकिन फिलिप सॉल्ट (5) का बल्ला नहीं चला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। अक्षर ने चौथे ओवर में बटलर को आउट कर पवेलियन लौटा दिया , जिसके बाद इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
आदिल रशीद (2), क्रिस जॉर्डन (1), सैम करन (2) और मोईन अली (8) दहाई अंक में नहीं पहुंच सके। लियाम लिविंगस्टोन ने 11 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 25 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन का योगदान दिया। आर्चर आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल शनिवार 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। स्थानीय समयानुसार IND vs SA फाइनल मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, वहीं भारत में इसका लाइव प्रसारण रात 8 बजे से होगा।