खेल
भारत को तीसरे टेस्ट में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को एक और हार का सामना करना पड़ा, जिससे न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप किया। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही मैच का नतीजा निकल आया, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से मात दी।
मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत को चुनौती दी।
भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, और पूरी टीम 121 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह, न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट 25 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट और दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीत लिया था।
भारत को पहले बेंगलुरु, फिर पुणे और अब मुंबई में हार का सामना करना पड़ा। जिससे घरेलू मैदान पर पहली बार भारत को तीन या इससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी।
न्यूजीलैंड की इस जीत में मुख्य भूमिका निभाई स्पिनर एजाज पटेल ने जिन्होंने पूरे मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। यही नहीं इसी मैदान पर वे एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच चुके हैं। इस शानदार प्रदर्शन से एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
भारत की इस हार के बाद क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा का माहौल है, जबकि न्यूजीलैंड ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि वे विदेशी मैदानों पर भी चुनौती पेश करने में सक्षम हैं।