खेल
भारत की नजर क्लीन स्वीप पर, बांग्लादेश के खिलाफ T20 का तीसरा मुकाबला आज
भारत और बांग्लादेश के बीच आज हैदराबाद में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का अंतिम मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब उनकी नजर तीसरे मैच में जीत के साथ बांग्लादेश को पूरी तरह से हराने पर है।
यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जा रहा है और ऐसे में टॉस का ज्यादा महत्व नहीं रह जाएगा। यहां दोनों पारियों में उच्च स्कोर बनने की संभावना है। पिछले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद की वेदर रिपोर्ट –
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद में सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही वर्षा की संभावना काफी कम होने लगेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होने वाला है और उस समय वर्षा की संभावना सिर्फ़ 7 प्रतिशत है।
