बड़ी खबरें
भारत की एयरस्ट्राइक के बाद उत्तरी भारत में हाई अलर्ट, कई एयरपोर्ट बंद

नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के कई हिस्सों में सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं। उत्तरी भारत के कई प्रमुख एयरपोर्ट जैसे अमृतसर, श्रीनगर, लेह, जम्मू, धर्मशाला और चंडीगढ़ को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।
एयर इंडिया ने कहा है कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है। वहीं इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए उड़ानों पर असर की जानकारी दी है। इसके अलावा, मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण बीकानेर, राजकोट, भुज और जामनगर से भी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
रक्षा तैयारियों के तहत पठानकोट, अमृतसर और अंबाला के एयरबेस खाली कराए जा चुके हैं। साथ ही, बीकानेर जिले के सभी स्कूल 72 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में गृह परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाले करीब 20 विमान रद्द कर दिए गए हैं और पश्चिम तथा उत्तर भारत की ओर जाने वाली कई उड़ानों पर भी रोक लगी है। एयरलाइनों द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट न पहुंचे और अपनी बुकिंग की स्थिति ऑनलाइन जांच लें।
देशभर में इस कार्रवाई के बाद हाई अलर्ट है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। विदेशों से भी भारत के इस कदम की प्रतिक्रिया आ रही है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख की सराहना की जा रही है।