खेल
भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
दांबुला। महिला टी20 एशिया कप में मंगलवार को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और नेपाल महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेली और उनकी जगह स्मृति मंधाना ने कमान संभाली। मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए नेपाल को 179 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 96 रन ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों से हार गई।
भारतीय महिला टीम ने इस मैच को जीतते ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 178 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं हेमलता ने 42 गेंदों में 47 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने आखिर के ओवर्स में तेज बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर 28 रन बनाए।

तो वहीं नेपाल की टीम 179 का टारगेट चेज करने के जवाब में केवल नौ विकेट खोकर 96 रन ही बना पाई। टीम के लिए सीता राणा ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। बिंदू रावल ने 17 रन बनाए। इन दोनों के अलावा केवल रुबिना छेत्री और इंदू बरमा ही दहाई का आंकड़ा छू सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो और रेणुका ठाकुर ने एक विकेट लिया।