खेल
भारतीय महिलाओं ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दर्ज की 78 रनों की बड़ी जीत

रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
एशिया की आठ टीमों के बीच खेले जा रहे महिला t20 एशियाई क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमन प्रीत कौर की 66 रन और रिचा घोष 64 रन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। बड़े स्कोर के दबाव में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 7 विकेट पर 20 ओवरों में 123 रन ही बना सकी।
बता दें कि, भारतीय महिला टीम की ओर से रिचा घोष ने 220.69 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए। वे इस टूर्नामेंट में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय विकेटकीपर बनी हैं। इसके अलावा स्मृति मंधाना 13 रन, शेफाली वर्मा 37 और दयालन हेमलता 2 बनाकर पवेलियन लौटीं।
रन चेज में UAE की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी थी। दीप्ति शर्मा ने दो, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, तनुजा कंवर और राधा यादव एक-एक विकेट चटकाया।