Connect with us

खेल

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट : विराट कोहली और सरफराज ने मचाया तहलका

Published

on

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का रोमांचक मुकाबला जारी है। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका, लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम की हालत खराब रही और उसने 46 रनों पर घुटने टेक दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 130 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे दिन भी न्यूजीलैंड ने अपना दमखम दिखाते हुए रचिन रविंद्र के शतक और टिम साउदी व डेवन कॉनवे के अर्धशतकों की बदौलत 402 रन बनाए और 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।

जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सरफराज 78 गेंदों पर 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही। ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। यशस्वी 52 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद कोहली और सरफराज ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने अब तक टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 9000 रन बना दिए हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page