वाराणसी
भारतीय पथ विक्रेता संघ ने कैंप लगाकर दी डिजिटल जानकारी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ ने वाराणसी की अपनी शाखा बाजार समितियों के पथ विक्रेताओ को ( आजीविका का संरछण और पथ विक्रय का विनियमन)-अधिनियम -2014,, “”नि:शूल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009,, एंव
“”स्वनिधि से समृद्धि”” कैम्प “मैं भी डिजिटल” के तहत जानकारी दिया।
भारतीय पथ विक्रेता संघ ने वाराणसी की अपनी शाखा बाजार समितियों के प्रमुखो पथ संघ हूकूलगंज वैडिंग जोन मे महत्वपूर्ण बैठक किया ।
बैठक की अध्यक्षता हूकूलगंज बाजार समिति के अध्यक्ष लक्खू सोनकर ने किया । कार्यक्रम का संचालन- संस्था के संस्थापक/संयोजक-आशीष कुमार गुप्ता ने किया ।वाराणसी के पथ विक्रेता गण अपने अधिकारो को जाने, सरकारी योजनाओं का ले इसलिए बैठक में शाखा बाजार समितियो के प्रमुख को विस्तार पूर्वक- पथ विक्रेता -(आजीविका का संरछण और पथ विक्रय का विनियमन) अधिनियम-2014,, नि:शूल्क बाल शिछा का अधिकार अधिनियम- 2009,, एंव स्वनिधि से समृद्धि कैम्प मै भी डिजिटल के तहत जागरूक किया गया ।
बैठक में – आशीष कुमार गुप्ता, बांकेलाल,रोशन अग्रहरि , मंगल सिंह, गूड्डू चौहान, संतोष गुप्ता, शशिभूषण,जमुना गुप्ता प्रदीप गुप्ता, पलतन राम, दशमी प्रसाद, सीमा पांडेय, सूरज पांडेय, देवेन शाह, सुनील कुमार केशरी, सुरेश कुमार, शिव कुमार जायसवाल,रमेश राजभर,बबलू सोनकर, राजकुमार केशरी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
